मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

कविता

किसी की आँखों की शरारत में कविता है 
किसी चेहरे की मुस्कुराहट में कविता है
किसी भूखे को भरपेट खाना खिलाकर तो देखें
उसकी तृप्ति और नम आँखों के आभार में कविता है

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

ईश्वर

अगर हम हैं तो वो भी है
हम नहीं तो वो कहीं नहीं
महसूस करके फर्क तो देखो
कहते हैं जिसे साँस
वो सिर्फ बहती हवा तो नहीं

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

जन्मदिन की शुभकामनाएँ

प्रत्येक प्राणी का जन्म विशिष्ट है और उसके जन्म का उद्देश्य भी, इसीलिए जन्मदिन को हम सभी अत्यंत हर्षोल्लाष के साथ मनाते हैं ।
हर कोई चाहता है की उसका जन्मदिन कुछ अलग ढंग से मनाया जाए, तो प्रस्तुत है ऐसा ही एक अभिनव प्रयास।  इसे घर में, स्कूल में, मित्र मंडली के समूह में, कार्यालय में कहीं भी प्रस्तुत किया जा सकता है।

आपको बस इतना करना है कि जिसका जन्मदिन है उसके सम्मुख ये पंक्तियाँ पढना है और अंतिम शब्द के ठीक बाद जन्मदिन से सम्बंधित कोई धुन बजाना है जैसे- हैप्पी बर्थ डे टू यू   ....... 

"महकते फूलों की ये बगिया
यूँ ही खिलती रहे
आपका मार्गदर्शन और प्रेरणा
सबको मिलती रहे
अभी तो देखें हैं आपने बस ..... साल  *(खाली स्थान में वांक्षित साल लिखें )
हजारों बरस तक
खुशियों की ये धुन बजती रहे  ......"